Hindi Newsबिहार न्यूज़Due to new system in bay of bengal bihar weather change imd prdicts rain

बंगाल की खाड़ी में खास सिस्टम से बदलेगा बिहार का मौसम, कब होगी बारिश; IMD ने बताया

  • मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक तापमान में वृद्धि के आसार नहीं हैं। इसके बाद बादलों की आवाजाही बने रहने से 23 मार्च तक पारा गिरने की संभावना है। 20 से 23 मार्च के बीच उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।

हिन्दुस्तान टीम हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 18 March 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
बंगाल की खाड़ी में खास सिस्टम से बदलेगा बिहार का मौसम, कब होगी बारिश; IMD ने बताया

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम बदलने वाला है। पछुआ की तेजी से देश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ते तक जहां लू की चेतावनी है, वहीं बिहार में बेहतर मौसम के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे सिस्टम से बिहार में अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। इससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक तापमान में वृद्धि के आसार नहीं हैं। इसके बाद बादलों की आवाजाही बने रहने से 23 मार्च तक पारा गिरने की संभावना है।

20 से 23 मार्च के बीच उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इधर रविवार को गोपालगंज व आसपास में ओला गिरने के कारण सोमवार से ही तापमान में कमी के संकेत मिलने लगे। हालांकि मौसम विभाग ने मार्च के अंतिम सप्ताह में लू चलने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें:मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, रेल मंत्री का ऐलान

पटना में छाये रहे आंशिक बादल

सोमवार को पटना सहित कई शहरों में आंशिक बादल छाये रहे। हालांकि डोभी, औरंगाबाद, इमामगंज, भागलपुर, गया, पूर्णिया, डेहरी, गोपालगंज, मोतिहारी में हल्की बारिश हुई। हालांकि प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में सोमवार बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 37.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में होंगी 3500 से ज्यादा नियुक्तियां
अगला लेखऐप पर पढ़ें