Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav called BJP MP Pradeep Kumar Singh not Hindus but a hypocrite also attacks Nitish Kumar

प्रदीप सिंह हिंदू नहीं, पाखंडी हैं; बीजेपी सांसद पर भड़के लालू यादव, नीतीश को भी लपेटा

बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा। उनके इस बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसा बोलने वाले लोग पाखंडी हैं। वे हिंदू नहीं हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Oct 2024 12:52 PM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं पर निशाना साधा है। अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए लालू ने कहा कि जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं, वे खुद हिंदू नहीं हैं। वे पाखंडी हैं। बता दें कि पिछले दिनों सीमांचल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान प्रदीप सिंह ने कहा था कि अगर अररिया में रहना है, तो हिंदू बनकर रहना होगा। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी लालू ने सवाल खड़े किए। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश तो चुप ही रहते हैं, वे कब बोलते हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बताचीत के दौरान ये बातें कहीं। झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वहां आरजेडी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि वह भी आगामी दिनों में झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। लालू यादव से जब नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ अब नहीं आने के दावे के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा- वे ही जाने।

ये भी पढ़ें:हमारे रहते दंगा कैसे करा देगा; लालू बोले- गिरिराज को ऐसी बातें करने की आदत

दो दिन पहले भी लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि गिरिराज को हिंदू-मुस्लिम की बातें करने की आदत है। हालांकि, दंगा फसाद कराने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि हमारे रहते कोई दंगा कैसे करा देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें