नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार
नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार

कजरा, ए.सं.। पीरी बाजार पुलिस ने शराब के नशे में हो हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खैरा तालाब के निकट दो व्यक्ति शराब के नशे में हो हंगामा कर रहा है। पुलिस बल भेज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र नीतीश कुमार एवं रामस्वरूप मंडल के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।