शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, क्षति
रामगढ़ चौक के बेलदरिया गांव में मंगलवार को घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें कपड़े, अनाज और जरूरी दस्तावेज जल गए। अग्निशमन दस्ता ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार को लगभग तीस...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 16 April 2025 04:55 AM

रामगढ़ चौक। थाना क्षेत्र अंतर्गत और पंचायत के बेलदरिया गांव में मंगलवार को घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिस कारण घर में रखे कपड़े अनाज और आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की अग्निशमन दस्ता सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। घटना से पीड़ित बेलदरिया गांव निवासी राम नंदन चौहान के पुत्र वीरेंद्र चौहान ने बताया इस घटना में लगभग तीस हजार का नुकसान हुआ है। सरपंच नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार गरीब है और प्रावधान के मुताबिक मुआवजा राशि मिलनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।