मेगा ब्लाक होने से ट्रेन हुईं निरस्त, कई का रूट बदला
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचलन कम हो गया है। गोरखपुर रिमाडलिंग के कारण 16 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं और 14 का रूट बदल दिया गया है। इससे यात्रियों को गोरखपुर स्टेशन जाने में...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इन दिनों खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचलन कम हो गया है। गोरखपुर रिमाडलिंग को लेकर रेलवे विभाग ने मेगा ब्लाक लिया हुआ है । इसके कारण इस स्टेशन से गुजरने वाली 16 ट्रेन निरस्त की गई हैं। वहीं 14 का रूट बदल दिया गया है। यह तीन मई तक चलेगा। इससे अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा है। इंटरसिटी ट्रेन के निरस्त होने से लोगो को काफी असुविधा महसूस हो रही है।
खलीलाबाद स्टेशन से लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंग्लौर, अहमदाबाद, राजस्थान, प्रयागराज समेत अन्य शहरों को जाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री यहां से जाते हैं। मेगा ब्लाक होने से अब यात्रियों को गोरखपुर स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा है। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनसे यात्रा करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे यहां से लोगों को आसानी से बसें मिल भी जा रही है। इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त होने से प्रतिदिन लखनऊ की यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।