मच्छरों का बढ़ता जा रहा प्रकोप
मच्छरों का बढ़ता जा रहा प्रकोप

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद के गठन के चार वर्षों के बाद भी विभिन्न वार्डों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। वैसे धुआं से नगर परिषद मच्छरों को भगाने की कोशिश करता है, मगर नाला की सफाई नहीं होने, जल जमाव, ब्लीचिंग पाउडर के छिडकाव आदि नहीं होने से मच्छरों की संख्या में वृद्धि है। अब तो हर साल इस नगर परिषद और प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में लोग डेंगू से पीड़ित हो जाते हैं। आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को संदेश दिया है देखें, साफ करें। इसी से डेंगू को हराया जा सकता है। न मच्छर रहे और न डेंगू रहे।
हमें सफाई के प्रति जागरूक होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।