Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसराय30 Goat Farmers from Lakhisarai Sent for Advanced Training in Ranchi

30 बकरी पालक किसान ले रहे विशेष प्रशिक्षण

30 बकरी पालक किसान ले रहे विशेष प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 19 Sep 2024 07:09 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा चयनित जिले के 30 बकरी पालन से जुड़े किसान प्रशिक्षण के लिए कांके रांची भेजा गया। कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हासबेंडरी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके में उन्नत नस्ल के बकरी पालन को लेकर 18 सितंबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आत्मा द्वारा व्यवस्था किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी परियोजना निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रशिक्षण संस्थान से 18 से 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। किसान के आर्थिक विकास, आत्मनिर्भर बनाने को लेकर आत्मा अन्य विभाग से समन्वय बनाकर कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। जिसमें उन्नत किस्म की खेती, नगदी फसल उत्पादन, फल एवं सब्जियों की खपत को उद्योग से जोड़ने, किसानी कार्य को लेकर किसानों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण देने व दिलाने आदि का कार्य प्रमुखता से शामिल है। जिले में गरीब गुरवों की एक बहुत बड़ी आबादी बकरी पालन से भी जुड़ी हुई है। ऐसे में आत्मा द्वारा बकरी पालन से जुड़े किसान को बेहतर नस्ल के बकरी पालन संबंधित प्रशिक्षण दिलाने का प्रबंध किया गया है। जिले भर के सभी प्रखंडों से बकरी पालन से जुड़े 30 बकरी पालक किसान को इसमें शामिल किया गया है। किसान के साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामगढ़चौक राजीव कुमार राय एवं सदर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार भी गए हैं। जबकि बकरी पालक किसान में मुख्य रूप से रामगढ़चौक प्रखंड क्षेत्र के डकरा निवासी कुमोद रंजन, अमित कुमार, रामगढ़चौक के शिवदानी प्रसाद, रामगढचौक प्रखंड सुरारी गांव के रामाशीष कुमार, अनुज कुमार, गीता कुमार भारती पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के राजाराम, बसमातिया चानन प्रखंड के बजरंगी कुमार, बबलू यादव एवं अभय कुमार शामिल हैं। प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर योजना के तहत आत्मा वितीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत इस योजना पर खर्च की राशि संस्थान को निर्गत कर दिया है। प्रशिक्षण को लेकर ट्रेन से जाने के साथ साथ आने की भी आरक्षण व्यवस्था किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें