वर्ल्ड ऑर्थोडोंटिक डे पर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
किशनगंज में वर्ल्ड ऑर्थोडोंटिक डे पर गायत्री डेंटल केयर में 'फ्री डेंटल चेक अप कैम्प' का आयोजन किया गया। डेंटल सर्जन डॉ. शेखर जालान और डॉ. प्रेरणा तोडी ने दांतों की देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला। 100...

किशनगंज। एक संवाददता वर्ल्ड ऑर्थोडोंटिक डे के अवसर पर गायत्री डेंटल केयर कालटेक्स चौक मे “फ्री डेंटल चेक अप कैम्प” का आयोजन किया गया। इस दौरान दांतो से जुड़ी बीमारियों के बारे मे डेंटल सर्जन डॉ. शेखर जालान एवं डॉ. प्रेरणा तोडी ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए दातों की और उसकी देखभाल बताया। शरीर कई तरह की बिमारियों से सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर गायत्री डेंटल केयर मे विशेषकर उन बच्चों का जिनके दांतो के बीच अतिरिक्त खाली जगह हो, दांत टेढ़े-मेढ़े हो या फिर जिनके दांत बाहर की ओर हो और इसके साथ साथ दांतो या मुंह की किसी भी प्रकार की समस्या हो इन सभी समस्याओं के उपचार के पूर्व की जाने वाली समुचित जांच - अत्याधुनिक मशीन के द्वारा निशुल्क किया गया।
100 से अधिक मरीजों के दांत की स्केनिंग की गई। सभी को नि: शुल्क दवा दी गई। इस मौके पर डॉ. शेखर जालान, डॉ प्रेरणा तोदी जालान, डॉ. शबनम, डॉ. पुष्कर, फैयाज, स्वीटी, जाया, रशीद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।