Asaduddin Owaisi Criticizes Government and Demands Waqf Law Repeal in Kishanganj Rally हम जिन इबादतगाहों में इबादत करते हैं, उसे हम छीनने नहीं देंगे, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAsaduddin Owaisi Criticizes Government and Demands Waqf Law Repeal in Kishanganj Rally

हम जिन इबादतगाहों में इबादत करते हैं, उसे हम छीनने नहीं देंगे

किशनगंज में एक जनसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ केंद्र सरकार और बिहार के नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मोदी सरकार काला कानून...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 4 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
हम जिन इबादतगाहों में इबादत करते हैं, उसे हम छीनने नहीं देंगे

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को किशनगंज के बहादुरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला किया। राजद-कांग्रेस द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताए जाने पर उन्होंने कहा कि वे हमें बी टीम कहते हैं, लेकिन इसी बी टीम ने मोदी सरकार के सामने वक्फ विधेयक को फाड़ा था। कहा कि तुम तो ए टीम थे।

तुमने क्या किया? उन्होंने कहा कि हम जिन इबादतगाहों में इबादत करते हैं, उसे हम छीनने नहीं देंगे। मोदीजी जब तक ये काला कानून वापस नहीं लेते, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान और चंद्रबाबू नायडू हमारी वक्फ जायदाद का फैसला नहीं कर सकते। पहलगाम के शहीदों के लिए रखा मौन : असदुद्दीन ओवैसी ने बहादुरगंज में सभा की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमें सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा रहना है। जो विदेशी नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान से बात करनी चाहिए, मेरा उनसे सवाल है कि यूक्रेन और रूस में तुमने क्या किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद भी जो लोग हिंदू और मुसलमान कर रहे हैं, वे देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर कांग्रेस नेता सह किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्णिया सरवर आलम ने एमआईएम पार्टी ज्वाइन की। एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, पूर्व विधायक सह एमआईएम नेता तौसीफ आलम, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम, पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम, एमआईएम नेता गुलाम हसनैन, डॉ. बरकतुल्लाह, तसीरउद्दीन, इशहाक आलम, नसीम अख्तर, गुलाम मुक्तदा, अधिवक्ता शम्स आगाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। असदुद्दीन ओवैसी ने किसी भी पार्टी से गठबंधन से किया इंकार बहादुरगंज के पूर्व विधायक मो. तौसीफ आलम के नेतृत्व में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का बिगुल आज बहादुरगंज से फूंक रहा हूं। हम बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने फिलहाल बिहार में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन से इंकार किया। बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को इसलिए सार्वजनिक नहीं किया गया क्योंकि उसमें मुसलमान सबसे अधिक पिछड़े हुए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है, लेकिन उसका समय नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द जातीय जनगणना कराई जाए। कहा कि एआईएमआईएम सीमांचल के पिछड़ेपन की लड़ाई लड़ती आ रही है, और आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।