Suspicious Death of Woman in Parbatta Police Investigation Underway परबत्ता : तेमथा राका गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSuspicious Death of Woman in Parbatta Police Investigation Underway

परबत्ता : तेमथा राका गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

परबत्ता के तेमथा राका गांव में एक महिला, जूली देवी, की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि पहले दृष्टिकोण में उसकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। परिवार ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
परबत्ता : तेमथा राका गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेमथा राका गांव में एक महिला की शुक्रवार को संदेहास्पद मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका संजीत सिंह की पत्नी जूली देवी बतायी जा रही है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल कर रही है। बताया गया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है। परिजनों के द्वारा कहा गया फिलहाल इस घटना को लेकर अभी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा अपने स्तर से छानबीन की जा रही है।

हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला की एक शादीशुदा पुत्री की मौत इलाज के दौरान हल ही में उसके ससुराल में ही हो गई थी। इस घटना के बाद से उक्त महिला काफी सदमे में थी। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।