भिक्षाटन से जुड़े 50 लोगों को दिया मोबाइल
शिवहर में भिखारी मुक्त भारत अभियान के तहत 50 भिक्षाटन से जुड़े लोगों को मोबाइल और सिम कार्ड वितरित किए गए। धरती माता विश्व परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्देश्य भिक्षाटन से जुड़े लोगों को...

शिवहर। भिखारी मुक्त भारत अभियान के क्रम में शनिवार को शिवहर नगर के राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित एक शिविर में भिक्षाटन कार्य से जुड़े 50 लोगों को मोबाइल एवं सिम कार्ड उपलब्ध कराया गया। धरती माता विश्व परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि शिवहर जिला को भी भिखारी मुक्त जिला बनाने का अभियान अंतिम चरण में है। विक्षाटन से जुड़े लोगों को मोबाइल उपलब्ध कराया गया है ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी। सभी को रोजगार से जोड़ा जाएगा। मौके पर संस्था से जुड़े विश्व बंधु प्रवीण, चितरंजन सिंह ,रणजीत सिंह के अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन सिंह एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय संचालिका भारती बहन सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।