गोगरी: प्रखंड 20 सूत्री की बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जतायी नाराजगी
गोगरी प्रखड में बीस सूत्री सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की समस्याओं और सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बोरना पंचायत के लिए पुलिया और स्लुईस गेट के निर्माण की...

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखड बीस सूत्री सदस्यों की बैठक ट्रायसम भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखड जदयू अध्यक्ष मायाराम मंडल ने की। गुरुवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक में सचिव के रूप में गोगरी सीओ दीपक कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार, जीविका के बीपीएम, बीईओ, बीएओ एवं प्रखड प्रमुख अशोक पंत की उपस्थिति में बीस सूत्री के सभी सदस्यों ने प्रखड क्षेत्रो की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में कई विभागों के अधिकारी के उपस्थित नही होने से उनके विभागों से जुड़े समस्याओ पर चर्चाएं नही हो सकी। जिस पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी।
सदस्यों ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। वहीं कई समस्याओं के बारे में सदन को अवगत कराया गया। बीस सूत्री सदस्य मो. नासीर इकबाल ने समस्या बताया कि बोरना स्थित जमींदारी बांध पर पुलिया सहित स्लुईस गेट की निर्माण की आवश्यकता है। बांध पर पुलिया सहित स्लुईस गेट का निर्माण नही कराए जाने से बोरना पंचायत को प्रत्येक वर्ष बाढ़ की मार झेलना पड़ती है। लाखों की क्षति होती है। वही उन्होंने गोगरी शिव मंदिर से बोरना जीएन बांध पर कई जगह रेन कटिंग हो गया है। रोड टूट गया है। जिसकी मरम्मत होना जनहित के लिए अति आवश्यक है। बैठक में उपस्थित अधिकारी ने प्रखंड के क्षेत्र की समस्याओं को प्रस्ताव में अंकित किया। इस मौके पर प्रखड बीस सूत्री के कई सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।