टीआर थ्री के चयनित अध्यापक ने स्कूल में दिया योगदान
खगड़िया में बीपीएससी टीआर थ्री के चयनित विद्यालय अध्यापक स्कूलों में योगदान देने लगे हैं। 13 मई को इन शिक्षकों को पदस्थापन और योगदान लेटर दिए गए थे। जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक 1306 शिक्षकों को बुलाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 16 May 2025 05:44 AM

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी अंतर्गत टीआर थ्री के चयनित विद्यालय अध्यापक आवंटित स्कूलों में अपना योगदान दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत 13 मई को विद्यालय अध्यापकों को स्कूल पदस्थापन व योगदान लेटर बांटा गया था। टीआरई थ्री अंतर्गत जिले में कक्षा एक से 12वीं तक में 1306 को योगदान लेटर के लिए बुलाया गया था। हालांकि दर्जनभर के करीब विद्यालय अध्यापक के योगदान लेटर अभी तक नहीं लिए जाने की बात कही जा रही है। इधर स्कूलों में योगदान लेने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट एचएम स्तर से डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।