Severe Accident on NH 81 Pickup Van and Toto Collide in Pranpur हादसे में टोटो ड्राइवर और सवारी गंभीर रूप से घायल, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSevere Accident on NH 81 Pickup Van and Toto Collide in Pranpur

हादसे में टोटो ड्राइवर और सवारी गंभीर रूप से घायल

प्राणपुर में गुरुवार को एनएच 81 पर बुद्धनगर के समीप पिकअप वैन और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में टोटो ड्राइवर मोहम्मद फैजान अंसारी और एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पिकअप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 16 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में टोटो ड्राइवर और सवारी गंभीर रूप से घायल

प्राणपुर,संवाद सूत्र। एनएच 81 सड़क कटिहार-प्राणपुर के बीच गुरुवार को बुद्धनगर के समीप 5:00 बजे पिकअप वैन एवं टोटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर में टोटो ड्राइवर एवं एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राणपुर की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वैन ने कटिहार कि ओर से आ रही टोटो को बुधनगर के पास जोरदार टक्कर मारा। जिसमें टोटो ड्राइवर मोहम्मद फैजान अंसारी साकिन बस्तौल अंसारी टोला गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पिकअप वैन के ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया। राहगीरों द्वारा टोटो ड्राइवर का हालत गंभीर बताया जा रहा है।

जबकि पिकअप वैन बंगाल का है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क हादसा को देखते हुए तुरंत पिकअप वैन के ड्राइवर को पकड़ कर पीटा। पिटाई में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे भी इलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया। पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहगीरों से पूछताछ किया तथा घटना का जायजा लिया। घटनास्थल से पिकअप वैन एवं टोटो को थाना लाया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि टोटो एवं पिकअप वैन को घटनास्थल से थाना लाया है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।