वाहन में आग से दहेज का सारा सामान राख
प्राणपुर के समीप दहेज का सामान ले जा रही पिकअप बेन में अचानक आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। ड्राइवर ने आग देखी और ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। घटना 11 मई को बहुभोज से पहले...

प्राणपुर, संवाद सूत्र। सनौली से बिसाढ़े गांव आ रहा पिकअप बेन में दहेज का सामान अचानक आग लग जाने से प्राणपुर थाना के समीप ही जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। आग की लपट देख ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर कर हो हल्ला करने लगा। ग्रामीणों ने गाड़ी में आग देख कर आनन फानन में बुझाने में जुट गए। थाना से अग्नि शमन यंत्र भी घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया। आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया। गाड़ी का ड्राइवर अमित कुमार ने बताया कि दास पट्टी सनौली सुदेश दास के घर से केहुनियां पंचायत अंतर्गत विसाढ़े गांव में ओमप्रकाश मंडल के घर दहेज का सामान लेकर आ रहे थे।
बिसाढ़े गांव से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर ही आग की लपट का आभास हुआ। पीछे मुड़ के देखा तो गाड़ी में आग लग गया था। गाड़ी रोक कर नीचे उतरा और हो हल्ला किया। ग्रामीणों ने बताया कि 11 मई को सनौली दास पट्टी में सुदेश दास की लड़की से केहुनियां पंचायत के बिसाढ़े गांव का ओमप्रकाश मंडल के साथ हुई थी।बुधवार को बहुभोज की तिथि निर्धारित थी। ससुराल से दहेज का समान पिकअप बेन में आ रहा था। कमल चौक व प्राणपुर थाना के बीच आग में सारा सामान राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।