Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारDevshilpi Baba Vishwakarma Puja Celebrated with Enthusiasm in Katihar

आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने किया भगवान विश्वकर्मा की पूजा

कटिहार में मंगलवार को देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा का पूजनोत्सव आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सजाया और पूजा की। शहर के रेलवे पावर हाउस में भव्य पंडाल बनाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 18 Sep 2024 07:52 PM
share Share

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के तकनीकि संस्थानों से लेकर मोटर गैराज, बस स्टैंड, औद्योगिक प्रक्षेत्र , विद्युत विभाग, रेलवे पावर हाउस समेत अन्य संस्थानों में देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा का पूजनोत्सव आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया। इस दौरान सभी वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहनों को सजावट सामग्रियों से सजाकर बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हुए परिजनों के लिए मंगल कामना किया। उधर शहर के न्यू कॉलोनी स्थित रेलवे पावर हाउस में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया। वहीं इस बार संगमरमर की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस मौके पर कर्मचारी मिथिलेश कुमार, दिवाकर कुमार, अशोक यादव, अनिल ठाकुर ने बताया कि पश्चिम बंगा के कारीगरों ने इस बार भव्य पंडाल का निर्माण किया जो शहर के लिए आकर्षण का केन्द्र बना।

बाजारों में रहा चहल-पहल

विश्वकर्मा पूजा को लेकर मंगलवारीय अवकाश के बाद भी जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के बाजारों में काफी चहल-पहल रहा। शहर के शहीद चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार, बड़ा बाजार एवं मिरचाईबाड़ी बाजार के सड़क किनारे सजावट की दुकानें सजी रही। दोपहर तक इन दुकानों में खासकर युवा लोग अपने बाइक, चारपहिया वाहन के लिए तरह-तरह के सजावट के समान खरीद रहे थे। वहीं बुधवार की देर शाम तक प्रतिमा विसर्जन का क्रम जारी रहा। जबकि इस दौरान बाजे-गाजे के साथ श्रद्धालुओं द्वारा नदी तट पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें