Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu yadav party RJD Isrile Mansoori attack on Jitan Ram Manjhi

पद के लिए कोई इतना कैसे गिर सकता है? लालू की पार्टी RJD के पूर्व मंत्री जीतनराम मांझी पर भड़के

पूर्व मंत्री ने कहा है कि जीतनराम माँझी कभी पशुपति पारस को रामविलास जी का उत्तराधिकारी बता चिराग पर प्रेशर पॉलिटिक्स करते नज़र आते हैं तो कभी बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलना उचित बताते हुए लेटरल एंट्री हो या पूरे देश में जातिगत जनगणना सभी के ख़िलाफ़ नज़र आते हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 06:44 PM
share Share

आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का उत्तराधिकारी बताने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी की आलोचना शुरू हो गई है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने जीतनराम मांझी पर प्रेशर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पद पर बने रहने के लिए मांझी जी कुछ भी करने को तैयार हैं। वे चिराग पासवान के साथ दबाव की राजनीति खेल रहे हैं। इसराइल मंसूरी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो पर लालू यादव को गाली देने का अभी आरोप लगाया। कहा कि जिस नेता ने उनके समाज को बोलना सिखाया उसे भी गाली दे रहे हैं। मंसूरी नीतीश कुमार की सरकार में

सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसराइल मंसूरी ने पोस्ट किया है। उन्होंने जीतनराम मांझी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि रामविलास पासवान की जगह पशुपति कुमार पारस से ही पूरी हो सकती है। इस पर लालू की पार्टी के पूर्व मंत्री ने कहा है कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से स्क्रिप्टेड मेसेज को पढ़ कर लगातार माँझी जी सुर्ख़ियों में बने रहने के अर्गणल प्रलाप कर रहे हैं। प्रेशर पॉलिटिक्स हो या बिहार तथा बिहारवासी का अपमान हो। जीतनराम माँझी कभी पशुपति पारस को रामविलास जी का उत्तराधिकारी बता चिराग पर प्रेशर पॉलिटिक्स करते नज़र आते हैं तो कभी बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलना उचित बताते हुए लेटरल एंट्री हो या पूरे देश में जातिगत जनगणना सभी के ख़िलाफ़ नज़र आते हैं।

ये भी पढ़ें:रामविलास की जगह पशुपति पारस से ही पूरी हो सकती है, बोले जीतन राम मांझी

कांटी के विधायक सह पूर्व आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने यह भी कहा है कि लालू जी जैसे नेता जिन्होंने उनके समाज के लाखों लोगो को बोलना सिखाया उनको भी गाली देते हुए नहीं रुकते है। सस्ती लोकप्रियता और पद पर विराजमान रहने के लिए इतना कैसे कोई गिर सकता है? लगता है तनराम माँझी लगता है अब 6 A दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से हैंडल हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें