Hindi Newsबिहार न्यूज़Jitan Ram Manjhi absent in Bihar NDA MPs meeting with PM Narendra Modi in Parliament

मोदी के दाएं JDU, बाएं चिराग; बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में जीतनराम मांझी नहीं दिखे

  • बिहार से एनडीए के 30 सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और हम नेता जीतनराम मांझी नहीं नजर आए।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 Feb 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
मोदी के दाएं JDU, बाएं चिराग; बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में जीतनराम मांझी नहीं दिखे

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बिहार से आने वाले 30 सांसदों ने संसद भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में पीएम मोदी के साथ भेंट के ग्रुप वीडियो में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बाएं और दाएं नजर आए लेकिन हम के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी नहीं दिखे। बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीट मांग रहे जीतनराम मांझी अपने बयानों से कभी गठबंधन को आंख दिखाने लगते हैं, फिर कभी कहने लगते हैं कि घर का मामला है, घर में सुलझ जाएगा।

मुलाकात की जो वीडियो जारी हुई है उसमें जेडीयू नेता ललन सिंह पीएम मोदी को एक किताब की कॉपी देते नजर आते हैं। ललन सिंह के बाद बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर प्रधानमंत्री को पाग और मखाना की माला पहनाते नजर आते हैं। पीएम को मधुबनी पेंटिंग की एक कलाकृति भी भेंट की गई। इसके बाद ग्रुप वीडियो में 30 सांसद एक साथ नजर आते हैं।

कोना देखकर नहीं रहेंगे, चार रोटी है, तो एक मांगेंगे; NDA में सीट शेयरिंग पर जीतनराम मांझी ने फिर ठोंका दावा

प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप वीडियो में उनकी एक तरफ जेडीयू नेता ललन सिंह और उनके बगल में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, जेडीयू सांसद लवली आनंद, भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर और गोपालजी ठाकुर दिख रहे हैं। मोदी के दूसरी तरफ लोजपा-आर के नेता चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता दिख रही हैं।

पीएम के साथ मुलाकात में भाजपा के नेताओं में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी जबकि लोजपा से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, वीणा सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें