…नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो; 2025 में नेतृत्व पर सस्पेंस के बीच JDU ने पोस्टर से किसे दिया संदेश?
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले उनकी पार्टी जनता जल यूनाइटेड ने एक पोस्टर लगाकर नारा दिया है- जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेतृत्व के सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अमित शाह के एक बयान से बिहार में जो बवाल मचा है वो थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले तो प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन उनके बयान में भी अब बदलाव आने लगा है। अब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने नीतीश की प्रगति यात्रा से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर लगाकर कहा है- जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो। इस पोस्टर के निशाने पर कौन है, किससे ये बात कही गई है, इस पर चर्चा का बाजार गर्म है।
बिहार में भाजपा के कई बड़े नेता महीनों से स्पष्ट रूप से कहते आ रहे हैं कि नीतीश के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा। अमित शाह के बयान के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि नीतीश के ही नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) चुनाव लड़ेगा। लेकिन जायसवाल ने इस मसले पर अपने आखिरी बयान में कहा कि ये सब चीजें आलाकमान तय करती है। अश्विनी चौबे ने लोकसभा चुनाव के बाद कहा था कि भाजपा को बिहार चुनाव का नेतृत्व करना चाहिए।
नीतीश के नेतृत्व पर अमित शाह के सुर में बिहार बीजेपी; अध्यक्ष बोले- चेहरे पर चर्चा नहीं, दिल्ली से तय होगा
अमित शाह ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाने का जिक्र करते हुए उसे बिहार के आगामी चुनाव से जोड़कर नीतीश के नेतृत्व पर सवाल किया था। शाह ने जवाब में कहा था कि पार्टी के नीतिगत फैसले इस तरह के कार्यक्रम में घोषित नहीं होते। उन्होंने कहा था कि सभी दल साथ में बैठकर तय करेंगे और तय करेंगे तो बताएंगे। उनके इस बयान के बाद से भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच नेतृत्व को लेकर संतुलित बयानबाजी हो रही है।
एनडीए में कोई भ्रम नहीं, बिहार चुनाव में नीतीश के नेतृत्व पर क्या बोले सम्राट चौधरी
भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा था कि एनडीए में कोई भ्रम नहीं है। एनडीए 2025 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में जाएगा।