Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU counterattacks on Kejriwal advice to Nitish Sanjay Jha said You hate Biharis

नीतीश को केजरीवाल की नसीहत पर JDU का पलटवार, संजय झा बोले- आप तो बिहारियों से नफरत करते हैं

बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर मचे घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। जिसका जेडीयू ने करारा जवाब देते कहा कि देश की प्रगति के प्रति दुराग्रह छोड़िए और सकारात्मक सोच रखिए। देश का संविधान बहुत मजबूत है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Dec 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गहराई से विचार करने का अनुरोध करने वाले दिल्ली के पूर्व सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का अब नीतीश की पार्टी जेडीयू ने जवाब दिया है। दरअसल केजरीवाल ने एक्स पर चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा था कि लोगों को लगता है कि जो लोग आंबेडकर से प्यार करते हैं, वे उस भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते, जिसने भारत के संविधान के निर्माता का अपमान किया। ऐसे में नीतीश कुमार इस मामले पर गंभीरता से विचार करें।

केजरीवाल की इस चिट्ठी का जवाब अब जेडीयू के राज्यसभा सांसद और कार्यकारी पार्टी अध्यक्ष संजय झा ने दिया है। उन्होने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा आपका पत्र मैंने पढ़ा। आपकी असली पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आपका दर्द यह है कि उस दिन सदन में गृह मंत्री अमित शाह आपके गठबंधन के नेता, उनकी पार्टी और उनके परिवार की कलई खोल रहे थे। कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने बाबा साहब के साथ जो दुर्व्यवहार किया, वह अक्षम्य है।

ये भी पढ़ें:पटना में भिड़े BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता, शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल

हमारे नेता, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलते हुए बिहार में दलितों और पिछड़ों के लिए जो किया है, आप और आपके गठबंधन के नेता उसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते। मेरा आग्रह है कि देश की प्रगति के प्रति दुराग्रह छोड़िए और सकारात्मक सोच रखिए। इस देश का संविधान बहुत मजबूत है।

संजय झा ने आगे लिखा कि बिहारियों और पूर्वांचलियों के लिए केजरीवाल के बर्ताव को याद दिलाया। उन्होने लिखा कि केजरीवाल जी, आप पूर्वांचलियों और बिहारियों से नफरत करते हैं। दिल्ली में पूर्वांचली और बिहारी किस हालत में रहते हैं। ये किसी से छुपा नहीं है। जिन कॉलोनियों में वो रहते हैं, वहां हालात बदत हैं। जीना दूभर है। आज भी कोरोनाकाल का वो भयानक मंजर सबको याद है। जब आपने भूखे-प्यासे पूर्वांचलियों और बिहारियों को दिल्ली से खदेड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:अमित शाह आंबेडकर से नफरत करते हैं, इस्तीफा दें; गृहमंत्री पर बहुत बोल गए लालू

इससे पहले केजरीवाल ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखते हुए कहा था कि बीजेपी ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। लोगों को लगता है कि बाबा साहेब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते। आप (नीतीश कुमार) भी इस पर विचार करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें