Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईTraffic Hazards Rise Due to Seized Vehicles on NH 333A

जब्त वाहनों का पार्किंग स्थल बना गया है राष्ट्रीय उच्च पथ 333 ए

सोनो में मुख्य मार्ग किनारे महीनों से खड़े जब्त वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। अवैध परिवहन के लिए पकड़े गए वाहनों को पार्क करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 19 Oct 2024 12:59 AM
share Share

सोनो। निज संवाददाता महीनों दिन से मुख्य मार्ग किनारे खड़ी जब्त वाहनों के कारण उक्त मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ गई है। सुगम यातायात की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी जिसपर दी गई वही मार्ग को अतिक्रमित कर आम-अवाम को अवागमन में मुश्किल पैदा कर रहे हैं। बता दें कि मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से माल के परिवहन के जुर्म में पकड़े गये वाहनों को खड़ा (पार्किंग) करने के लिये लिए न तो चिन्हित स्थान है और न ही व्यवस्था। इस कारण भारी वाहनों को थाना के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 333 ए के किनारे खड़ा कर दिया जाता है। जब तक जुर्माना वसूली अथवा न्यायालय से वाहन छोड़ने का आदेश नहीं आता तब तक भारी वाहन यूं ही सड़क किनारे खड़े रहते हैं। महीनों तक हाईवे के किनारे जब्त वाहन खड़े रह जाते हैं। इस कारण यातायात व्यवस्था तो प्रभावित होती है, दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। जिन्हें सड़कों को जाम से मुक्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है वही पुलिस खुद अपने कार्यों से इन दिनों प्रखंड के आम लोगों को परेशानी में डाल रखी है। यहां थाना के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 333 ए पर ही जब्त वाहनों को खड़ा किया गया। इनमें से कई ट्रक महीनों से जब्त है। जब्त ट्रकों के सड़क के किनारे खड़ा रहने से अन्य वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इसी सड़क से प्रखंड कार्यालय, अस्पताल, पशु चिकित्सालय आदि प्रमुख स्थान पर प्रतिदिन लोगों का आवागमन होता है। इतना ही नहीं थाना परिसर के बगल में ही हाईस्कूल स्थित होने से बच्चे भी इसी सड़क से विद्यालय आते-जाते हैं। सड़क की आधी चौड़ाई तक जब्त वाहनों के खड़े रहने से सड़क संकरी हो गई है। पुलिस की अनदेखी से यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शुक्रवार को भी एनएच के किनारे खड़े इन जब्त वाहनों के कारण गिद्धौर निवासी शिक्षक साजन कुमार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वे बाइक से चकाई से अपने घर गिद्धौर लौट रहा था। वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे, निवास करने वाले स्थानीय लोगों को भी अपने घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वो अपने वाहन, यहां तक की बाइक को भी घर पर ले जाने में परेशान हो रहे हैं। साथ ही थाना परिसर के बाहर खड़े इन जब्त वाहनों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है लेकिन इन सबके बाद भी सड़क पर खड़े किए गए जब्त वाहनों को वहां से हटाने के प्रति पुलिस उदासीन बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें