Major Collision Between Bus and Truck on NH 333A Passengers Escape Unharmed बस-ट्रक में टक्कर बाल-बाल बचे लोग, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsMajor Collision Between Bus and Truck on NH 333A Passengers Escape Unharmed

बस-ट्रक में टक्कर बाल-बाल बचे लोग

सिकंदरा में रविवार को झारखंड से अजमेर जा रही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। बस पर सवार सभी 60 यात्री बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यह स्थान दुर्घटनाओं के लिए जाना जाता है क्योंकि मोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 28 Oct 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
बस-ट्रक में टक्कर बाल-बाल बचे लोग

सिकंदरा। सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए पुरानी चौक के समीप रविवार की सुबह झारखंड से अजमेर जा रही बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। बस पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक झारखंड के पालाजोरी से 60 यात्री को लेकर लग्जरी बस सिकंदरा होते हुए डब्लूबी 41 जे 1859 नंबर अजमेर जा रही थी। सिकंदरा पहुंचते ही पुरानी चौक के समीप बस एवं ट्रक में सामने से टक्कर हो गई। बस का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के मामले में पुरानी चौक डेंजर जोन है। क्योंकि यह मोड़ बिल्कुल एल पॉइंट है। दोनों तरफ से वाहन आने पर चालक चकमा खा जाते हैं। इसलिए अक्सर इस जगह पर दुर्घटना होती है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्री दूसरे बस से अजमेर की ओर निकल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।