Environmental Health Crisis Jamui Residents Face Toxic Smoke from Burning Waste सड़क किनारे किया जा रहा है कचरे को डंप, लोग परेशान, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEnvironmental Health Crisis Jamui Residents Face Toxic Smoke from Burning Waste

सड़क किनारे किया जा रहा है कचरे को डंप, लोग परेशान

सड़क किनारे किया जा रहा है कचड़े को डंप, लोग परेशान सड़क किनारे किया जा रहा है कचड़े को डंप, लोग परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 12 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे किया जा रहा है कचरे को डंप, लोग परेशान

जमुई। निज संवाददाता शहर के पुरानी बाजार के त्रिपुरारी सिंह रोड एवं गौशाला रोड में सैकड़ों घर में लोग निवासी करते है। हालांकि इस इलाके में पिछले लगभग पांच सालों में काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों का निर्माण कराया है। साथ ही इस मोहल्ला में एक पब्लिक स्कूल सहित त्रिपुरारी सिंह का स्मारक स्थल भी मौजूद थे। इस के बाद किउल नदी भी इस ओर से गुजरा है। शहरी क्षेत्र का दायरा व जनसंख्या बढ़ने के बाद समस्या और अधिक बढ़ता ही जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, डाइऑक्सिन और अन्य विषैले गैसें होती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं।

खासतौर पर अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी (सीओपीडी), टीबी (यक्ष्मा) और आंखों की एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए यह धुआं और भी खतरनाक साबित हो सकता है। जब कचरे के ढे़रों में आग लगा दी जाती है, तब चारों ओर धुंआ ही धुंआ रहता है। यह हवा के साथ विद्यालय तक पहुंच जाती है। जिससे बच्चों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। नगर परिषद इस समस्या का निराकर करते ताकि लोगों से इस समस्या का समाधान हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।