डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देशग लेते पदाधिकारीगण
डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देश डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देशग लेते पदाधिकारीगण

डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देशग लेते पदाधिकारीगण डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देश फोटो: 20 जमुई। कार्यालय संवाददाता जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व विभाग के गतिमान कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस दरम्यान राजस्व विभाग के कामकाज , राजस्व संग्रह , भू-राजस्व वसूली समेत अन्य लंबित मामलों का अवलोकन किया और वांछित निर्देश दिए। अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रह सुनिश्चित करने और लंबित मामलों को समय पर निपटाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
लंबित मामलों का समय पर निष्पादन करें। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही कारगर निर्णय लें। डीएम ने ई-रेवेन्यू कोर्ट को नियमित रूप से करने और ऑनलाइन रिपोर्ट को अपडेट रखने का निर्देश दिया ताकि कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विधि-व्यवस्था के मामलों में भूमि विवाद को अहम तत्व बताते हुए कहा कि इसके निपटान से अमन का माहौल कायम रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने अंचल स्तर पर ऑन लाइन जमाबंदी में अंतिम लगान विवरण दर्ज करने , मूल जमाबंदी से मिलान कर अशुद्धियों को दूर करने , छूटे हुए जमाबंदी को ऑन लाइन करने , डिजिटाइजेशन के अंतर्गत लॉक जमाबंदी को अनलॉक करने , सरकारी भूमि का सत्यापन करने एवं अभियान बसेरा-2 के तहत कार्यों का अंतिम निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने नामित अधिकारियों को सभी अंचलों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित अंचलों में जांच कर प्रतिवेदन राजस्व शाखा को समर्पित करें तथा जहां अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है वहां के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव दें। अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत पर्चा निर्गत से संबंधित लंबित अभिलेखों की स्वीकृति हेतु कैंप लगाकर एक सप्ताह के भीतर सभी प्रस्तावों का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने साफ- साफ कहा कि सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों के प्रति किसी भी प्रकार की असंवेदनशीलता स्वीकार नहीं की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल , भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. तारिक रजा , जमुई सीओ ललिता कुमारी आदि मौजूद थे। जिला, अनुमंडल ,प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी बैठक फोटो: 21: बैठक में भाग लेते पदाधिकारीगण जमुई। कार्यालय सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा ससमय पूरा कराने को लकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने बैठक की। प्रखंड स्तरीय तथा विकास मित्रों के साथ समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उसके निष्पादन को लेकर बैठक आहूत कर आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मुख्य धारा में लाने तथा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निमित्त जिलाधिकारी महोदया ने 22 सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को एससी एसटी टोलों में जाने तथा कैंप मोड में शत प्रतिशत परिवारों को सरकारी सेवाओं से आच्छादित करने की कड़ी हिदायत दी। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत हर टोला- हर परिवार- हर सेवा के संकल्प के साथ एससी एसटी टोलो में संचालित शिविरों में छूटे हुए/ वंचित परिवारों से प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय निष्पादन करने तथा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सख्त निर्देश दिया है। शिविर में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निश्चित रूप से ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा साप्ताहिक समीक्षा कर आवश्यक सुधार लाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। सभी 22 सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं जवाबदेही से कार्य कर सभी आवेदन का प्रायरिटी बेसिस पर निष्पादन करने तथा एससी एसटी टोलों में सभी योग्य परिवारो एवं व्यक्तियों को सरकारी योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिलाधिकारी ने विशेष हिदायत देते हुए कहा कि महादलित टोलों में कोई भी परिवार अथवा कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना के आच्छादन से वंचित न रहे। शिविर के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु पंचायत टीम गठित है तथा अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी को सक्रिय एवं तत्पर होकर जवाबदेही से कार्य करने को कहा है। कोताही बरतने वालों को गंभीरता से लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।