सोलर लाइट की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, कहीं खराब तो कहीं आंधी में गिर पड़े सोलर प्लेट
बरियारपुर में विभिन्न पंचायतों में लगाए गए सोलर लाइट की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कई लाइट खराब हैं, जलता-बूझता रहता है, और सोलर प्लेट तेज हवा में उड़ गए हैं। ग्रामीणों ने डीएम से जांच कर कार्रवाई...

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर के विभिन्न पंचायतों में सोलर लाइट लगाए गये, लेकिन इसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठ रहे हैं। सोलर लाइट कई जगह खराब पड़ा है तो कई जगह जलता-बूझता रहता है। कुछ जगह तो सोलर प्लेट आंधी में उड़ गये। बरियारपुर प्रखंड के कुछ जगहों पर लगाये गये सोलर प्लेट तेज हवा में उड़ गये तो कुछ जगह नीचं गिरकर टूट गये हैं। प्रखंड के कल्याणटोला पंचायत की एकाशी गांव में वार्ड 12 में बजरंगवली मंदिर के समीप, बरियारपुर दक्षिणी पंचायत की गांधीपुर गांव में वार्ड 3 में रामजी पासवान घर के समीप एवं इसी पंचायत की वार्ड 2 में गुदर मंडल घर के समीप एवं ब्रहमस्थान के समीप सोलर प्लेट टूटकर गिर गया है।
इसके अलाव दर्जनों जगहों पर सोलर लाइट खराब पड़ा है। बरियारपुर दक्षिणी पंचायत की वार्ड संख्या 3 में एकाशी मोड़ के समीप सोलर लाइट जलता-बूझता रहता है। बरियारपुर बाजार में कई जगह सोलर लाइट जल नहीं रहा है। बरियारपुर उत्तरी पंचायत सहित अन्य जगहों में भी सोलर लाइट का बुरा हाल है। जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पंचायतों में लगाए गये सोलर लाइटों की गुणवत्ता में अभाव में अधिकांश खराब पड़े हैं। ग्रामीणों ने डीएम से जांच कराकर एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।