Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादMobile Veterinary Units Launched in Arwal for Doorstep Animal Care

अरवल कलेक्ट्रेट से तीन वेटनरी यूनिट से सुसज्जित एम्बुलेंस को किया गया रवाना

अरवल कलेक्ट्रेट में तीन मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये यूनिट्स 1962 कॉल सेंटर के माध्यम से पशुपालकों को डोर स्टेप सेवा प्रदान करेंगी। प्रत्येक वाहन में पशुचिकित्सक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 9 Sep 2024 05:23 PM
share Share

अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल कलेक्ट्रेट के प्रांगण से तीन मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट (एंबुलेंस) जो की अरवल सदर, करपी एवं कलेर प्रखंड में पशुपालकों को डोर स्टेप सुविधा 1962 कॉल सेंटर के माध्यम से मुहैय्या कराएगी, को संयुक्त रूप से अपर समाहर्ता एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के बारे में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह वाहन जीपीएस सुविधा युक्त एक सुसज्जित वाहन है, जिसमें प्रत्येक वाहन पर एक पशुचिकित्सक, एक पारावेट कर्मी एवं एक ड्राइवर को रखा गया है जिसका परिचालन आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। इसमें पशु रोगों की पहचान, पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, ऑडियो विजुअल प्रचार के लिए आवश्यक उपकरण के साथ पशुओं की चिकित्सा के लिए आवश्यक दवाएं इत्यादि के साथ कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का परिचालन प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 09.00 बजे से संध्या 05.00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की बंशी एवं कुर्था प्रखंड के लिए भी वाहन का परिचालन शीघ्र ही किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें