संदिग्ध यात्रियों के बारे में पुलिस को सूचना दें होटल संचालक अरवल
अरवल, निज प्रतिनिधि। संचालकों को कहा गया कि वह जांच परख कर किसी भी यात्री को कमरा दें। आधार कार्ड से उसके चेहरे का मिलान अवश्य करें।

अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को देखते हुए अरवल जिले की पुलिस सक्रिय है और संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। डीएसपी कृति कमल और सदर थाना अध्यक्ष अली साबरी ने कई गेस्ट हाउस तथा होटल में जाकर जांच की। संचालकों को कहा गया कि वह जांच परख कर किसी भी यात्री को कमरा दें। आधार कार्ड से उसके चेहरे का मिलान अवश्य करें। अगर किसी यात्री की गतिविधि संदिग्ध दिखती है तो उसके बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि बगैर नाम और पता के सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को होटल में कमरा उपलब्ध नहीं कराएं।
दोनों अधिकारियों ने शहर के चौक चौराहा का भी निरीक्षण किया। वहीं महत्वपूर्ण स्थलों पर जाकर वहां की स्थिति भी जानी। डीएसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दें। फोटो- 11 मई अरवल- 10 कैप्शन- अरवल स्थित एक होटल की जांच करते एसडीपीओ कीर्ति कमल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।