Bihar CM Nitish Kumar Pays Tribute to Martyr BSF Sub-Inspector Imtiaz Provides Financial Support दु:ख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ : नीतीश, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar CM Nitish Kumar Pays Tribute to Martyr BSF Sub-Inspector Imtiaz Provides Financial Support

दु:ख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ : नीतीश

म्मद इम्तियाज के परिजनों से मंगलवार को मिलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27- नारायणपुर में बीएसएफ के शहीद सब इस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की तस्वीर पर माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 13 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
 दु:ख की घड़ी में  शहीद के परिजनों के साथ  : नीतीश

भेल्दी,एक संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गड़खा प्रखण्ड के नारायणपुर में बीएसएफ के शहीद सब इस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे और शहीद की पत्नी शाहनाज अलीमा, पुत्र मोहम्मद इमरान, भाई मो.असलम व बीएसएफ जवान मो. मुस्तफा से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सीएम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी शहादत पर बिहार ही नहीं देश को फख्र है। सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है। सीएम नीतीश कुमार ने 50 लाख रुपये का चेक सब इंस्पेक्टर की पत्नी शहनाज अलीमा को सौंपा। अपने बेहद कम समय के प्रवास में सीएम ने मीडिया से कोई बात नहीं की और वे पटना वापस लौट गये।

इस बीच विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और मंत्री जमा खान ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सब इस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपए दिए गए जिसमें 29 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष व 21 लाख रुपए गृह विभाग से दिए गए। शहीद के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। शहीद इम्तियाज ने नाम पर चिन्तामनगंज पुल से रहमपुर पुल तक दो किलोमीटर तक ग्रामीण सड़क का नामकरण होगा। मंत्री ने बताया कि जलालबसंत गांव में एक नये स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर स्मारक का भी निर्माण होगा। सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खान,सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।