सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट में सारण की मेधा चमकी
छपरा के छात्रों ने सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल रहा। कुछ छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सीबीएसई के 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट में सारण की होनहार प्रतिभाओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई ने मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में रिजल्ट जानने को बेचैनी दिखी। पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षाफल ने छात्र- छात्राओं को उनके परिश्रम के अनुरूप सफलता दिलाई। मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट के लिये उत्सुक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। सीबीएसई ने जैसे ही दोपहर के पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10 व 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट अपलोड किया,छात्र - छात्राओं के साथ शिक्षक व अभिभावक भी रिजल्ट चेक करने लगे।
जिले के विभिन्न संस्थानों के जारी रिजल्ट में किसी में लड़कियों का तो किसी में लड़कों का दबदबा देखने को मिल रहा है। अपने लाड़लों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अभिभावकों में भी प्रसन्नता देखी जा रही है। सफल छात्रों में से किसी ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की बात कही तो किसी ने मेडिकल के क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई है। कुछ छात्रों ने मैनेजमेंट की भी तैयारी करने की बात कही है। वहीं रिजल्ट आने के बाद जिले के सभी शिक्षण संस्थानों ने अपने-अपने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शिक्षण संस्थान में पहुंचे थे। मंदिर जाकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने लिया आशीष रिजल्ट निकलने के बाद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी शीश नवाने पहुंचे। अभिभावकों ने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं बच्चों ने मिठाई चढ़ाकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक शहर के मंदिरों में विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही। सोशल मीडिया पर रिजल्ट किया शेयर रिजल्ट निकलते ही साइबर कैफे में बच्चे अपना रिजल्ट देखने पहुंच गए। जिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बेहतर आया था उन्होंने अपना रिजल्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। लोगों ने उन्हें बधाई भी दी और आगे भी सफलता जारी रखने की शुभकामना दी। फेसबुक, व्हाट्सएप व मैसेंजर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने अपने रिजल्ट के बारे में लोगों को जानकारी दी। कई स्कूलों ने किया बेहतर प्रदर्शन छपरा के सीसीएस, सीपीएस, हेजलवुड, आरएनपी पब्लिक स्कूल, जेडी पब्लिक स्कूल, एएनडी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, भागवत विद्यापीठ, इंपीरियल पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, डीएवी छपरा, होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल,आरडीएस पब्लिक स्कूल, गैलेक्सी रेसिडेंशियल स्कूल जलालपुर, एकमा में स्थित ज्योति सेंट्रल , भृगृ प्रभा व रिद्धिसिद्धि स्कूल, डीएवी बनियापुर, जवाहर नवोदय विद्यालय देवती, शिव एकेडमी तरैया, अरविंद पब्लिक स्कूल, एसएस एकेडमी आमी, केन्द्रीय विद्यालय दरियापुर व मशरक, मारुति नंदन एकेडमी, मिर्जापुर, जीडी पब्लिक स्कूल नगरा के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।