पार्टी के कर्मठ व समर्पित नेता थे सुशील मोदी: सीग्रीवाल
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मोदी को कर्मठ नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार बीजेपी को मजबूती मिली। मोदी ने...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को कहा कि सुशील कुमार मोदी भाजपा के कर्मठ व समर्पित नेता थे। उन्होंने बिहार बीजेपी को अपने कुशल नेतृत्व से पार्टी को मजबूती प्रदान की। इससे पहले सांसद सीग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार में कायम जंगलराज के विरुद्ध संघर्ष किया और मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सत्ता से हटाने व उन्हें जेल तक पहुंचाने काम किया। वे संगठन के प्रति इतने निष्ठावान थे कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी उचित मान सम्मान देते थे।
उनके संघर्ष ने पार्टी को काफी मजबूती प्रदान की। कार्यकर्ताओं को इनसे सीख लेनी चाहिए। मौके पर सारण जिला पश्चिमी भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, महामंत्री उमेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष चैत्येंद्र नाथ सिंह व गुड्डू चौधरी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, रामकुमार मिश्र, राहुल मेहता, मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय, मांझी विधानसभा के युवा नेता अमरजीत सिंह, अनिल सिंह व अन्य थे। - भगवान बुद्ध के अहिंसा-करुणा व सत्य के मार्ग पर चलने की जरूरत: स्वामी अतिदेवानंदजी महाराज फोटो :6 स्कूल में बुद्ध के जीवन पर मंगलवार को झांकी प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे छपरा, एक संवाददाता। बच्चों को भगवान बुद्ध के जीवन, उनके उपदेशों ,अहिंसा-करुणा व सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देने की जरूरत है। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद जी महाराज ने आइडियल स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में आयोजित बुद्ध जयंती के अवसर पर यह बातें कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन करने से बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों का विकास होता है। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की सचिव डॉ. अंजली सिंह ने किया। विद्यालय के बच्चों में भार्गव राज, अर्पिता कुमारी, अर्णव कुमार, साक्षी कुमारी, अयनांश राज, सन्नी तिवारी, विराट तिवारी और प्रतीक राज ने बुद्ध के जीवन की झांकी प्रस्तुत किया। अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक बृजेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ वाल्मीकि कुमार, डॉ धनंजय कुमार आजाद, चिकित्सक डॉ गुंजन रानी, डॉ राज कुमार सिंह, विद्यालय के संस्थापक बंटी सिंह, प्राचार्या सोनी सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सोनू कुमार, आकाश श्रीवास्तव, युवराज सिंह, आश्वस्ति श्रीवास्तव, ब्यूटी कुमारी, प्रियल कुमारी, खुशी कुमारी, दृष्टि कुमारी, मुन्नी देवी, गुड़िया देवी ,कविता देवी व अन्य शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।