10 लीटर शराब के साथ कारोबारी समेत पांच गिरफ्तार
अरवल, निज संवाददाता।तभी उत्पाद विभाग के टीम के नेतृत्व में पीछा करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना पर शिवनगर विद्यालय के पास से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहा है। तभी उत्पाद विभाग के टीम के नेतृत्व में पीछा करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी का आराम रमेश सिंह है जो जिनपुरा गांव का रहने वाला है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार यूवक को शराब के नशे में शहर के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।