पुलिस मुठभेड़ में बरेली का गैंगस्टर गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - भीरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी...

बिजुआ, संवाददाता। भीरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उधर उसका साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। भीरा एसओ सुनील मालिक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एसआई उमराव सिंह, सिपाही रंजीत कुमार, मोहित कुशवाहा ने फरार पशु तस्कर गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी निवासी भीडोलिया थाना बिचरी जिला बरेली की तलाश में दबिश दी। उसकी सूचना गोगावां नहर के पास थी। बताया जाता है कि पुलिस की उससे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया।
उसका साथी फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसको इलाज के लिए बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वही आरोपी के पास से तमंचा और पशुओं को मारने के उपकरण व एक बाइक बरामद हुई है। गुड्डू उर्फ आलम के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, पशु तस्करी, एनडीपीएस जैसे अपराध शामिल हैं। बाक्स दिन भर लगाए रहे मुखबिर, देर रात मिली सफलता -बिजुआ। गौकशी मामले मे फरार चल रहे वांछित आरोपी आलम क़ुरैशी की पुलिस कई दिनों से लोकेशन मिल रही थी लेकिन उसे पकड़ने को जब तक जाल बिछाते आलम लोकेशन से निकल जा रहा था। शुक्रवार को फिर एक बार पुलिस को सूचना मिली तो उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। दिन भर चले मिशन के बाद आखिरकार देर रात आलम मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।