Menstrual Hygiene Awareness Workshop at Gyan Bharti School Empowers Young Girls माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों से कराया अवगत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMenstrual Hygiene Awareness Workshop at Gyan Bharti School Empowers Young Girls

माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों से कराया अवगत

ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई। छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता, मेंस्ट्रुअल कप और सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 17 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों से कराया अवगत

ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। समर्थ संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यशाला कक्षा 7, 9 और 10 की छात्राओं ने भाग लिया। संस्था की सह-संस्थापक सुरभी कुमारी ने माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व, सुरक्षित विकल्पों जैसे मेंस्ट्रुअल कप, सैनिटरी नैपकिन के उपयोग व संक्रमण से बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों, मिथकों और शर्म को तोड़ने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने कहा कि इस तरह की जागरूकता कार्यशाला किशोरियों में स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम किशोरियों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।