Open Gym for Inmates Established in Ambedkarnagar Jail to Improve Health अम्बेडकरनगर-ओपन जिम से बंदियों के स्वास्थ्य में होगा और बदलाव: एडीजे, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsOpen Gym for Inmates Established in Ambedkarnagar Jail to Improve Health

अम्बेडकरनगर-ओपन जिम से बंदियों के स्वास्थ्य में होगा और बदलाव: एडीजे

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर जिला कारागार में बंदियों के व्यायाम के लिए ओपन जिम बनाया गया है। पूर्व एडीजे भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने जेल का निरीक्षण कर जिम का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 17 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-ओपन जिम से बंदियों के स्वास्थ्य में होगा और बदलाव: एडीजे

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला कारागार मरैला में निरुद्ध बंदियों के व्यायाम के लिए ओपन जिम बनकर तैयार हो गया है। विधिक साक्षरता शिविर को पूर्व एडीजे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने जेल का निरीक्षण कर ओपन जिम को देखा और आवश्यक निर्देश जेल प्रशासन को दिए। एडीजे ने नवनिर्मित ओपन जिम का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिम से बंदियों का स्वास्थ्य और भी बेहतर रहेगा। भीषण गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त पंखें की व्यवस्था, बंदियों के खानपान में विशेष ध्यान देने के साथ शुद्ध ठंडे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए एडीजे ने बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण भी मौके पर किया।

शिविर में एडीजे ने कहा कि बीएनएसएस 479 से सम्बन्धित कोई भी विचाराधीन बंदी जिसकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है और वह जमानतदार के अभाव में रिहा नहीं हो पा रहा हो तो उसकी सूचना समय-समय पर प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं। ऐसे बंदी जिनकी अपील उच्च न्यायालय में योजित की जानी है उनकी अपील भी समसय कराया जाए। मौके पर जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर सूर्यभान सरोज, तेजवीर सिंह व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।