Hindi Newsबिहार न्यूज़I had gone to save JDU MP Ajay Mandal clarification on allegations of beating journalists and snatching mobile phones

मैं तो बचाने गया था; पत्रकारों को पीटने, मोबाइल छीनने के आरोप पर JDU सांसद अजय मंडल की सफाई

सोशल मीडिया के दो पत्रकारों की पिटाई और मोबाइल छीनने के आरोपों पर सफाई देते हुए जेडीयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि वो तो अपने बॉडीगार्ड का बचाव करने गए थे। वहीं पीड़ित पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा, मोबाइल का सारा डाटा भी डिलीट कर दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरWed, 29 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
मैं तो बचाने गया था; पत्रकारों को पीटने, मोबाइल छीनने के आरोप पर JDU सांसद अजय मंडल की सफाई

जदयू सांसद अजय मंडल पर सोशल मीडिया के दो पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा है। इससे संबंधित वीडियो भी बुधवार को दोपहर बाद से वायरल होता रहा। दोनों पत्रकार अस्पताल में इलाजरत हैं। वहीं सांसद ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सांसद ने कहा, मेरे बॉडीगार्ड के साथ कुछ हुआ था। मैं तो बीचबचाव करने गया था।

सोशल मीडिया के दोनों पत्रकारों का कहना है कि हवाई अड्डा गेट के पास सांसद और उनके सहयोगी ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा। वहां पर पुलिस भी मौजूद थी पर कोई भी बीचबचाव करने नहीं आया। उनका आरोप है कि पिटाई के बाद सांसद और उनके सहयोगी ने मोबाइल भी छीन लिया और चले गए। उन्होंने मोबाइल को री-सेट कर दिया जिससे उनके मोबाइल का सारा फोटो, वीडियो और डेटा डिलीट हो गया। इलाजरत सोशल मीडिया पत्रकारों का हाल जानने तिलकामांझी की पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। बुधवार देर शाम तक घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई थी।

ये भी पढ़ें:न सीएम, न सम्राट चौधरी, इनको कोई भाव नहीं देता है; विजय सिन्हा पर भड़के तेजस्वी
ये भी पढ़ें:जनता से बड़े CM हैं...,पुलिस अधिकारी का वीडियो दिखा तेजस्वी का नीतीश पर तंज

घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह जख्मी पत्रकारों का हाल जानने के लिए बुधवार दोपहर में सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह से प्रहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकारिता और पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए। अगर कुछ बात हुई थी तो बात करनी चाहिए थी। यह विषय ऊपर भी जाएगा और जिस स्तर पर भी हो, इसपर बात होगी। घटना को उन्होंने निंदनीय बताया।

ये भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में चिराग पासवान, बोले- दोबारा हो एग्जाम,आयोग पर बरसे

वहीं सांसद के द्वारा मारपीट के आरोपों का जदयू ने खंडन किया है। जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह की मौजूदगी में जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने कहा कि यह आरोप बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सांसद ने मारपीट की है। हमारे सांसद ने आजतक किसी को एक थप्पड़ नहीं मारा। इतने सहज, सरल और इमानदार सांसद कहीं नहीं मिलेंगे। उन पर लगाए आरोपों की हम निंदा करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें