Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband killed wife hitting with rod 3 year old son told story murder to his blind grandmother

पति ने रॉड से पीटकर पत्नी को मार डाला, 3 साल के बच्चे ने अंधी नानी को बताई हत्या की कहानी

तीन साल का मासूम अपनी दृष्टिहीन नानी के पास गया और डर-सहम कर अपने पिता द्वारा मां की हत्या किए जाने की कहानी बताई। नानी के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 7 Sep 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इस वारदात का खुलासा उसके ही तीन साल के मासूम बेटे ने कर दिया। बच्चे ने अपनी अंधी नानी को मां की हत्या की पूरी कहानी बताई। इसके बाद नानी ने चीख-चीखकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया तो मामले का पर्दाफाश हुआ। लोगों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक यह वारदात बायसी थाना इलाके के आसजा मोबैया पंचायत स्थित बजड्डीह गांव की है। मृतक महिला की पहचान कविता देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति जुलूस शर्मा और दो बच्चों के साथ गुरुवार शाम मायके आई थी।

शुक्रवार सुबह को मायके में ही पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने आवेश में आकर लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया। कविता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके तीन साल के बेटे ने यह वारदात देख ली। वह अपनी दृष्टिहीन नानी के पास गया और पूरी कहानी बताई। फिर नानी के शोर मचाने लोग इकट्ठा हो गए।

ये भी पढ़ें:प्यार करने पर सजा-ए-मौत, बिहार में प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि जुलूस शर्मा की कविता से सात साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। मगर अचानक हुई इस घटना से सब लोग हैरान हैं। अपर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति जाबर गांव निवासी जुलूस शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें