Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Heave crowd of pilgrims in Garib Nath Temple Muzaffarpur on Forth somvari of Savan

श्रावणी मेलाः चौथी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ा, रात भर चला भोले का जलाभिषेक

बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह चार बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया था। भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांवरिया समेत एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। रविवार रात नौ बजे से अरघा पर शुरू हुआ जलाभिषेक अनवरत सोमवार की दोपहर तक जारी रहेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 Aug 2024 03:24 AM
share Share

Shravani Mela 2024: चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात 12 बजते ही हर-हर महादेव के जयघोष के साथ डाक बम भी जलाभिषेक को पहुंचे। इसके बाद भीड़ को संभालने में मंदिर के सेवा दल मुस्तैदी से जुट गए। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर रात भर तैनात रहे। दूसरी टीम सुबह से ड्यूटी कर रही है।

बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह चार बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया था। भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांवरिया समेत एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। रविवार रात नौ बजे से अरघा पर शुरू हुआ जलाभिषेक अनवरत सोमवार की दोपहर तक जारी रहेगा। रात नौ बजे बाबा का पान के पत्ते से महाशृंगार किया जाएगा।

जलजमाव के कारण दंड भी नहीं भर सके कांवरिये

जो कांवरिये दंड भरते हुए बाबा के मंदिर तक जाने की तैयारी कर रखे थे, वे सड़कों पर जलमाव के कारण दंड नहीं भर सके। वहीं, बारिश के बाद सड़कों पर पानी के कारण कंकड़-पत्थर भी नहीं दिख रहे थे, जिससे कांवरिये के पैर लहूलुहान होते रहे।

टेंट सिटी जाने के रास्ते में लगा पानी

रामदयालु कॉलेज के खेल मैदान में बारिश के कारण जलजमाव हो गया, जिसके कारण टेंट सिटी जाने के लिए कांवरियों को श्रीकृष्ण सिंह सभागार के बगल से जाना पड़ा।

महिला अधिवक्ताओं ने की कांवरियों की सेवा

जिला महिला अधिवक्ता संघ और सुशीला राम विनोद मेमोरियल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से रविवार को कांवरिया सेवा शिविर लगाया। रामदयालुनगर स्थित एक मार्केट के पास लगे शिविर का उद्घाटन वरीय अधिवक्ता आशा झा और ट्रस्ट के अध्यक्ष केके चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि बार कांउसिल के सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना भी धार्मिक प्रतिबद्धता के अलावा सामाजिकता है। अधिवक्ता रवि प्रताप, आनंद कुमार, संजीव कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुमन शाही, महिला अधिवक्ता श्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी, वंदना प्रीतम, सुमन कुमारी आदि थीं।

बारिश से जलजमाव रात में हुई परेशानी

रविवार की बारिश से कांवरिया पथ पर जलजमाव हो गया, जिसके कारण कांवरियों को पानी में ही चलना पड़ा। उस दौरान कई कांवरियों ने कहा कि रामदयालु से आमगोला तक सड़क पर नाले का पानी बह रहा था। इससे हमें जलाभिषेक से पहले फिर स्नान करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें