Theft at Bajrangbali Temple Unknown Thieves Steal Donation Box मंदिर का दान पेटी लेकर चोर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTheft at Bajrangbali Temple Unknown Thieves Steal Donation Box

मंदिर का दान पेटी लेकर चोर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

लालगंज। संवाद सूत्र मंदिर का दान पेटी लेकर चोर हुई फरार,पुलिस जांच पड़ताल में जूटीमंदिर का दान पेटी लेकर चोर हुई फरार,पुलिस जांच पड़ताल में जूटीमंदिर का दान पेटी लेकर चोर हुई फरार,पुलिस जांच पड़ताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर का दान पेटी लेकर चोर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

लालगंज। संवाद सूत्र बुधवार की रात करताहां थाना क्षेत्र के लालनाथ बाबा उर्फ योगी स्थान चौक स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से अज्ञात चोरों ने परिसर में रखे दो दान पेटी में से एक पैसा वाला दान पेटी उठा कर ले गया। घटना की जानकारी ग्रामीण राजेन्द्र साह और राकेश कुमार सिंह ने करताहां थाना को दिया। सूचना पर थाना की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इस संबंध में मंदिर के सेवादार सह पुजारी महेश पांडे ने बताया की वे बुधवार की शाम वे अन्यत्र शादी कराने चले गए थे रात में नहीं लौटे। दान पेटी को मंदिर के अंदर नहीं रखा गया।

गुरुवार की सुबह जब मंदिर पर आए तो देखा कि मंदिर परिसर से पैसा वाला एक दान पेटी ही गायब है और खाली वाला दान पेटी छोड़ दिया है। उपस्थित लोगों ने बताया की मंदिर परिसर के सामने एक दुकानदार के दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है। लेकिन दुकानदार द्वारा सीसीटीवी दिखाने में अनाकानी करते हुए खराब बताया जा रहा है। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लालगंज-01-बुधवार को खाली दान पेटी दिखाते पुजारी एवं अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।