विभिन्न थाने एवं ओपी से 28 अपराधी गिरफ्तार
हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में विभिन्न थाने एवं ओपी की पुलिस ने बुधवार को आर्म्स एक्ट, जबरन वसूली, चोरी, उत्पाद अधिनियम एवं...

हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में विभिन्न थाने एवं ओपी की पुलिस ने बुधवार को आर्म्स एक्ट, जबरन वसूली, चोरी, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में 01, जबरन वसूली मामले में 04, चोरी मामले में 01, उत्पाद अधिनियम मामले में 10 एवं वारंट मामले में 12 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वही पुलिस ने 25 कुर्की वारंट को निष्पादन किया। विभिन्न थाने एवं ओपी की पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर 49 हजार रुपया जुर्माना वसूला है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।