Grand Celebration of Baba Veer Choharmal Jayanti in Rajapakar वीर चौहरमल की जयंती में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGrand Celebration of Baba Veer Choharmal Jayanti in Rajapakar

वीर चौहरमल की जयंती में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री

राजापाकर। संवाद सूत्र मंगलवार को बाबा वीर चौहरमल की जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के फरीदपुर हाट के निकट जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को बाबा वीर चौहरमल की जयंती पखवाड़ा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 16 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
वीर चौहरमल की जयंती में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री

राजापाकर। संवाद सूत्र मंगलवार को बाबा वीर चौहरमल की जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के फरीदपुर हाट के निकट जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। अध्यक्षता चंद्रकिशोर निषाद एवं संचालन मनोज पासवान ने किया। जयंती समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पहुंचते ही उनका स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों अंग वस्त्र माला एवं तलवार भेंट कर किया गया। उन्होंने बाबा वीर चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बाबा वीर चौहरमल के त्याग, बलिदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण को याद किया। इस मौके पर पूर्व सांसद वीरचंद्र पासवान, घनश्याम दाहा, प्रमोद शर्मा,अशोक पासवान,शिवनाथ पासवान, मनोज पासवान, पारस गुप्ता, सुनील सिंह, गौरीशंकर पासवान, शिवनाथ पासवान, महेश्वर पासवान, राजीव रंजन, रंजीत पासवान, नागेंद्र सिंह, राजकुमार पासवान, हरिलाल राय, गुड्डू राय, गोलू कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर राम, शंभू दास, बालेंद्र दास सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।