युवा अधिवक्ता ने 06 सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम को भेजा
हाजीपुर के युवा अधिवक्ता शक्ति के संयोजक अमन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें अधिवक्ताओं के हित में छह प्रमुख मांगें शामिल हैं। इनमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं की बीमा,...

हाजीपुर। नि.सं. युवा अधिवक्ता शक्ति के बिहार के संयोजक अमन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य के अधिवक्ताओं के हित में शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं की बीमा करने सहित छह सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा है। उनकी अन्य मांगों में अधिवक्ताओं की मृत्यु होने पर आश्रितों को 25 लाख रुपए देने, जूनियर अधिवक्ताओं को 05 वर्षों तक प्रतिमाह प्रोत्साहित राशि देने, फ्री लाइब्रेबी की सुविधा देने और 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं 10 हजार रुपए प्रतिमाह सेवानिवृत्ति पेंशन योजना लागू करने आदि शामिल है। कार्यकारी अध्यक्ष जयंत कौशल ने बताया कि अधिवक्ताओं के हित में इन मांगों को शीघ्र लागू की जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।