गवर्नर के आदेश की धज्जियां, 4 माह बाद रिजल्ट फिर भी 10 हजार पेंडिंग; कब सुधरेगा BRABU
रिजल्ट तैयार करने में चार महीने का समय लगने के बाद भी दस हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। हालांकि, परीक्षा विभाग का दावा है कि कॉलेजों और छात्रों की लापरवाही से रिजल्ट पेंडिंग है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट निकालने में बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग को चार महीने का वक्त लगा। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 27 जनवरी तक चली थी। इसके बाद कॉपियों की जांच शुरू हुई। जिन विषयों में कम विद्यार्थी थे, उनकी कॉपियों की जांच पहले ही शुरू कर दी गई थी। इधर, स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार विश्वविद्यालय के सर्वर का लोड बढ़ जाने से छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हुई। छात्र रात आठ बजे तक रिजल्ट देखने के लिए परेशान रहे।
रिजल्ट तैयार करने में चार महीने का समय लगने के बाद भी दस हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। हालांकि, परीक्षा विभाग का दावा है कि कॉलेजों और छात्रों की लापरवाही से रिजल्ट पेंडिंग है। 14 कॉलेजों ने इंटरनल के अंक नहीं दिए तो कई कॉलेजों ने कई छात्रों के इंटरनल के रिजल्ट नहीं बनाए। कई छात्रों ने रोल नंबर गलत लिखा है। कुछ कॉलेजों ने इंटरनल का अंक गलत फार्मेट में भेज दिया है। छात्रों को किस विषय में कितने अंक आए, उसका जिक्र नहीं है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 1 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
54 हजार छात्रों को मिला वेरी गुड
स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 54 हजार छात्रों को वेरी गुड, 70 हजार छात्रों को गुड की ग्रेडिंग मिली है। औसत से अधिक 2214 छात्र हैं। 15 हजार 64 छात्र परीक्षा में प्रमोटेड हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में तीन हजार बच्चे नॉट क्वालिफायड हैं। यह वे बच्चे हैं जो दोबारा परीक्षा देने के बाद भी पास नहीं कर सके। इन्हें अब फिर से प्रथम सेमेस्टर में नामांकन कराना पड़ेगा।
राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां
राजभवन और राज्य सराकार ने एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। लेकिन बीआरएबीयू का परीक्षा विभाग इस निर्देश की धज्जियां उड़ा रहा है। पिछले वर्ष जारी बीआरएबीयू के परीक्षा कैलेंडर में भी परीक्षा खत्म होने के 30 दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने का शेड्यूल बना था, पर विवि इसका पालन नहीं कर पा रहा है।
रिजल्ट में देरी से सेमेस्टर सिस्टम पर असर
रिजल्ट में देरी से स्नातक के सेमेस्टर सिस्टम पर असर पड़ रहा है। चार-चार महीने में रिजल्ट जारी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है साथ में सत्र भी देर हो रहा है। बीआरएबीयू में अभी स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा हुई है। अभी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए थी। लेकिन परीक्षा विभाग की लगातार सुस्ती से परीक्षा रिजल्ट समय पर नहीं हो पा रहा है।