Another feat of BRABU previous result not improved next exam started thousands of students worried BRABU का एक और कारनामा, पिछला रिजल्ट सुधरा नहीं और शुरू हो गई अगली परीक्षा, हजारों छात्र परेशान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAnother feat of BRABU previous result not improved next exam started thousands of students worried

BRABU का एक और कारनामा, पिछला रिजल्ट सुधरा नहीं और शुरू हो गई अगली परीक्षा, हजारों छात्र परेशान

छात्रों का कहना था कि सभी उत्तर लिखने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है। फिजिक्स के सीसी फाइव पेपर और हिस्ट्री में सीसी छह पेपर में कई छात्रों को फेल कर दिया गया था। करियर को लेकर ये काफी चिंतित हैं

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 31 May 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on
BRABU का एक और कारनामा, पिछला रिजल्ट सुधरा नहीं और  शुरू हो गई अगली परीक्षा, हजारों छात्र परेशान

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू के पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ है और थर्ड सेमेस्टर में इंटरनल 30 मई से शुरू कर दिया गया। बिना रिजल्ट सुधार हुए इंटरनल परीक्षा लेने से छात्र परेशान हैं। उनका कहना कि वह अपना इंटरनल कैसे देंगे। हालांकि, परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि सभी छात्र इंटरनल दे सकते हैं।

पीजी सेकेंड सेमेस्टर में 4500 छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की थी। छात्रों ने इसके लिए विवि में हंगामा भी किया था। परीक्षा विभाग ने आश्वासन दिया था कि इन कॉपियों की फिर से समीक्षा की जायेगी। कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने बताया कि कॉपियों की रीटोटलिंग कराई जायेगी, इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

इधर पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2022-24 का रिजल्ट आने के बाद ही छात्रों ने विवि में प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्रों का कहना था कि सभी उत्तर लिखने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है। फिजिक्स के सीसी फाइव पेपर और हिस्ट्री में सीसी छह पेपर में कई छात्रों को फेल कर दिया गया था। इन छात्रों ने छात्र संवाद में भी अपनी बात रखी थी। छात्र संवाद में इस समस्या का समाधान होने की बात कही गयी थी, लेकिन रिजल्ट जारी होने के 20 दिन बाद भी सुधार नहीं होने से छात्र आक्रोशित हैं। 

इस बीच विश्वविद्यालय में कई विभागों ने थर्ड सेमेस्टर में दाखिले की तारीख भी निकाल दी है। 22 से 29 जून तक थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म भरा जाना है। परीक्षा विभाग का कहना है कि फार्म भरने से पहले सारा रिजल्ट सुधर जायेगा। लेकिन छात्र छात्राओं की परेशानी बरकरार है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि विश्वविद्यालय अपना आश्ववासन पूरा कर पाएगा।