शराबबंदी नीति पर पुनर्विचार करे सरकार, माफी मांगे; जहरीली शराब कांड पर नीतीश पर बरसी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार शराबबंदी नीति पर पुनर्विचार करे, ताकि इसे ठीक ढंग से प्रभावी बनाया जा सके। कोई इसका दुरुपयोग न कर सके।
बिहार से छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है। इन जिलों में अबतक 39 लोगों की मौत शराब पीने से हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग बीमार हैं। कई लोग पकड़े जाने के डर से छिप कर इलाज करा रहे हैं जिन्होंने अवैध शराब का सेवन किया था। इस पर राजनीति भी लगातार चल रही है। आरजेडी के तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस पार्टी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश सरकार को शराबबंदी फेल होने पर माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सरकार को इस नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार शराबबंदी नीति पर पुनर्विचार करे, ताकि इसे ठीक ढंग से प्रभावी बनाया जा सके। कोई इसका दुरुपयोग न कर सके। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस शराबबंदी कानून के खिलाफ नहीं है। लेकिन राज्य मे यह कानून लागू होने के बाद भी जिस तरह से शराब का कारोबार और शराब पीकर मौत की खबरें मिल रही हैं उससे तो यह लगता है कि इस कानून का प्रभाव नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि शराब के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो। आरोप लगाया कि राज्य सरकार शराबबंदी कानून को अच्छे तरीके से लागू नहीं करा सकी। खामियों से भरी शराब नीति पर सरकार को माफी मांगनी चाहिए। सारण, सीवान और गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिजन को सरकार 25-25 लाख रुपए मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी गंवाने वालों को एकमुश्त 10 लाख रुपए और मासिक 10 हजार रुपए आजीवन गुजारा भत्ता दे।
कांग्रेस की जांच टीम प्रभावित गांव पहुंची
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटना में पीड़ित परिवारों और लोगों की हरसंभव सहायता करेगी। स्थिति का आकलन करने और पीड़ितों के आंसू पोंछने के लिए पार्टी की 7 सदस्तीय जांच टीम प्रभावित गावों का दौरा कर रही है। जांच टीम का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील कुमार पासी कर रहे हैं। टीम में विधायक विजय शंकर दुबे, विदुशेखर पांडेय, ओमप्रकाश गर्ग, आदित्य पासवान, प्रद्युम्न राय और ख्वाजा एहतेशाम अहमद शामिल हैं।