Hindi Newsबिहार न्यूज़good news nitish government make plan to devlop greater patna bihata masaurhi

गुड न्यूज! ग्रेटर पटना में शामिल होंगे 14 प्रखंड, बिहटा से लेकर मसौढ़ी तक विकास; क्या है नीतीश सरकार का प्लान

  • ग्रेटर पटना में पटना सदर अनुमंडल के पटना सदर, संपतचक, फुलवारीशरीफ, पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा, दनियावां, खुसरुपुर, मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी पुनपुन, धनरूआ और दानापुर अनुमंडल के दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर और बिक्रम शामिल होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाMon, 3 March 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! ग्रेटर पटना में शामिल होंगे 14 प्रखंड, बिहटा से लेकर मसौढ़ी तक विकास; क्या है नीतीश सरकार का प्लान

पटना शहर के विस्तारीकरण और बढ़ती आबादी के अनुरूप नागरिक सुविधाएं विकसित करने के लिए ग्रेटर पटना प्राधिकरण बनेगा। प्राधिकरण में पटना के चार अनुमंडलों के 14 प्रखंडों को शामिल करने की योजना है। जिला प्रशासन की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग को प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव भेजा गया है।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को बताया कि ग्रेटर पटना में पटना सदर अनुमंडल के पटना सदर, संपतचक, फुलवारीशरीफ, पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा, दनियावां, खुसरुपुर, मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी पुनपुन, धनरूआ और दानापुर अनुमंडल के दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर और बिक्रम शामिल होंगे। बाढ़ और पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र को ग्रेटर पटना से अलग रखा गया है। ग्रेटर पटना में शामिल किए जानेवाले इलाकों का विकास वर्ष 2050 तक की आबादी को ध्यान में रखकर किये जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:आज विधानसभा में पेश होगा बिहार का बजट, महिलाओं के विकास और एजुकेशन पर फोकस

डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (पीआरडीए) के गठन के बाद ग्रेटर पटना को विकसित करने की योजना बनाई गई थी। मालूम हो कि 2016 में पटना महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकार का गठन और 13 प्रखंडों को मिलाकर पटना मास्टर प्लान, 2031 को अधिसूचित भी किया गया। हालांकि यह पूरी तरह जमीन पर नहीं उतर सका। इसीलिए ग्रेटर पटना प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।

बांकीपुर बस स्टैंड पूरी तरह समाप्त होगा

गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास अक्सर जाम की समस्या का स्थायी तौर पर निदान के लिए प्रशासन ने बांकीपुर बस स्टैंड को हटाने का निर्णय लिया है। बस स्टैंड की जगह खाली होने के बाद वहां पांच मंजिला होटल बनाने की तैयारी है। यातायात पुलिस के सर्वे में जाम का मुख्य कारण बसों का आना-जाना है।

ये भी पढ़ें:बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट क्या है

पुनपुन में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी

पटना के अलावा बिहटा में एयरपोर्ट को यात्री उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। इन दो हवाई अड्डों के अलावा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए पुनपुन इलाके में जमीन का चयन किया जा रहा है। केंद्र से एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिलने के बाद इस इलाके में भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। डीएम ने बताया कि पुनपुन में यदि पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं होगी तो दूसरे इलाके में जमीन चिह्नित की जाएगी।

स्टेशन गोलंबर से हटेंगे ऑटो- ई रिक्शा

पटना जंक्शन गोलंबर के पास के इलाके में जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी बड़ी पहल की गई है। वहां ऑटो स्टैंड नहीं रहेगा, ना ही वहां ई रिक्शा खड़े होंगे। डीएम ने बताया कि गोलंबर के पास ऑटो से अक्सर जाम की समस्या रहती है। ऑटो के लिए बगल में स्टैंड बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार की इन तीन नदियों से 160 मेगावाट पनबिजली का होगा उत्पादन, सर्वे पूरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।