Bihar Budget 2025 : वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज पेश करेंगे बिहार का बजट, महिलाओं के विकास और एजुकेशन पर फोकस
- Bihar Budget 2025: उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। इस बजट में रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर होगा।
Bihar Budget 2025 : बिहार के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। बिहार के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। इस बजट में रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर होगा।
जानकारी के मुताबिक, चुनावी साल के इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई सभी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल होंगी। बजट निर्माण से पहले राज्य सरकार द्वारा किसान संगठनों, व्यवसायी एवं उद्यमियों, वित्त विशेषज्ञों एवं समाज के हर तबके के साथ बैठक कर राय ली गयी है। मालूम हो कि चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष का बजट 3.10 लाख करोड़ से 3.20 लाख करोड़ के बीच का होने का अनुमान है। इस बजट के माध्यम से राज्य के अपने राजस्व प्राप्ति में भी बढ़ोतरी के प्रावधान भी दिखेंगे।
जानकारी के अनुसार, आगामी बजट में महिला विकास और सामाजिक सुरक्षा को केंद्रित करते हुए योजनाओं में धनराशि बढ़ायी जाएगी। वहीं, जीविका को सशक्त बनाने बनाने पर जोर दिया जाएगा। महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी विशेष प्रावधान किए जा सकते हैं। केसीसी के माध्यम से 3 की जगह 5 लाख रुपये के प्रावधान का अधिक से अधिक लाभ बिहार को मिले, इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।