Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl jumped from mountain remain hanging with tree for tow hours after failed in Sipahi Exam

सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने पर पहाड़ से कूदी युवती, दो घंटे तक पेड़ के सहारे हवा में लटकी रही

सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने के बाद नालंदा जिले की बड़ी पहाड़ी से एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती पहाड़ी से कूदकर बीच में ही एक पेड़ के सहारे हवा में लटक गई। फिर मदद को चिल्लाने लगी। दो घंटे बाद उसका रेस्क्यू किया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 14 Nov 2024 10:29 PM
share Share

बिहार के नालंदा जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने से आहत होकर एक युवती ने पहाड़ी से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि युवती पहाड़ी के बीचोंबीच पेड़ के सहारे लटक गई। वह दो घंटे तक पेड़ के सहारे हवा में लटकती रही। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने उसका रेस्क्यू कर जान बचा ली। घटना लहेरी थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर गुरुवार को हुई।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि युवती हरनौत थाना इलाके की रहने वाली है। वह बिहारशरीफ की मगध कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर सिपाही भर्ती की तैयारी कर रही थी। दो बार परीक्षा में असफल होने पर उसने यह कदम उठाया। पहाड़ी से रेस्क्यू किए जाने के बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:घर से बाहर बुलाकर प्रणाम किया, फिर दाग दी गोली; नालंदा में जेडीयू नेता की हत्या

युवती ने जब पहाड़ी से छलांग लगाई तब नीचे की ओर खेत में कुछ किसान काम कर रहे थे। किसानों ने उसकी चीख सुनकर पुलिस को सूचना दी। फिर सोहसराय थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की जुगाड़ तकनीक से युवती को सुरक्षित बचा लिया।

पुलिस ने युवती के परिजन को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। हिरण्य पर्वत पर युवती को लटका देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि बिहार पुलिस ने गुरुवार दोपहर में ही सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। करीब 11 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें से 21391 कैंडिडेट पास हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें