Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTragic Drowning Incident in Fatehpur Four Girls Rescued One in Critical Condition

फतेहपुर : आहर में डूबी चार बच्चियों को ग्रामीणों ने बचाया, एक गया रेफर

फतेहपुर के रसुना गांव में कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लाने गई चार बच्चियां आहर में नहाते समय डूब गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाया, लेकिन लक्ष्मी कुमारी की हालत गंभीर हो गई और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 14 Sep 2024 01:20 PM
share Share

फतेहपुर में कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लाने गई चार बच्चियां नहाने के दौरान आहर में डूब गई। ग्रामीणों ने आहर के गहरे पानी में डूब रही बच्चियों को बाहर निकाल उनकी जान बचाई। हालांकि एक बच्ची के ज्यादा देर पानी में डूबे रहने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के रसुना गांव में शनिवार दोपहर की है। बताया गया है कि रसूना गांव की दर्जनभर बच्चियां गांव के बगल स्थित धोमिनमा से कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लाने गई थी। मिट्टी लेने से पहले सभी बच्चियां आहर में नहाने लगी। नहाने के दौरान लक्ष्मी कुमारी पिता कारू सिंह, चांदनी कुमारी पिता हरिनंदन सिंह, छोटेलाल कुमारी पिता मनीष कुमार सहित चार बच्चियां आहर में डूब गई। इसके बाद साथ रही अन्य बच्चियां शोर मचाई। शोर सुन वहां काफी लोग जुट गए और आहर में डूब रही चारो बच्चियों को छानकर बाहर निकाला।

आहर से बाहर निकालने के बाद सभी बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इनमें से एक बच्ची लक्ष्मी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया। वह ज्यादा देर पानी में डूबी रह गई जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। अन्य तीन बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें