रेल नीर का संकट, दूसरे ब्रांड के बोतल बंद पानी से यात्रियों की बुझ रही प्यास
-गया जंक्शन सहित डीडीयू रेल मंडल में 15 दिनों तक रेल नीर की सप्लाई बंद

गया जंक्शन सहित डीडीयू रेल मंडल में फिलहाल रेल नीर बोतल बंद पानी की सप्लाई पर संकट आ गया है। अब निजी ब्रांड के बोतलबंद पानी से यात्री अपनी प्यास बुझाएंगे। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 निजी ब्रांड के बोतल बंद पानी की बिक्री के लिए अप्रूवल दिया है। खगौल स्थित रेल नीर प्लांट में कुछ कार्य को लेकर 14 से 28 मई तक रेल नीर की सप्लाई पर रोक लगायी है। सप्लाई बंद होने की वजह से यात्रियों के बीच पानी की समस्या हो रही थी। अप्रूवल दूसरे ब्रांड का बोतल बंद पानी भी गया जंक्शन पर उपलब्ध नहीं है।
जबकि गया जंक्शन पर प्रति माह पांच हजार कार्टन से ज्यादा रेल नीर की खपत होती है। रेल नीर नहीं रहने से बढ़ी परेशानी रेल नीर सप्लाई बंद किए जाने का फैसला खासतौर पर गर्मी के सीजन में ही लिया जाता है। जबकि उस सीजन में यात्रियों की बढ़ती प्यास और पानी की कमी को देखते हुए रेल नीर की मांग बढ़ जाती है। अब तक रेलवे में केवल रेल नीर बेचने की ही बाध्यता थी। लेकिन, वर्तमान में इसकी सप्लाई को लेकर संकट है। इसकी वजह दूसरे ब्रांड की व्यवस्था का आदेश दिया गया है। लेकिन, यहां से खपत के अनुसार पानी बॉटल उपलब्ध नहीं हो पा रही है। रेल सूत्रों ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं होने व रेल नीर के शॉर्टेज और यात्रियों की परेशानियों को लेकर लगातार अलग-अलग स्टेशनों के स्टॉल व अन्य यूनिट संचालकों के द्वारा शिकायत भी की जा रही थी।रेल नीर की सप्लाई बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वेंडरों और दुकानदारों को रेल नीर की सप्लाई नहीं मिल रही है जिससे यात्रियों को दूसरे ब्रांड की महंगी पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं। रेल नीर की कमी से यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। रेलवे सूत्र ने कहा है कि रेल नीर की आपूर्ति जल्द ही बहाल हो जाएगी। रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। ज्यादा कीमत पर बिक्री कर रहे बोतल बंद पानी इस निर्णय के तहत अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित स्टॉल्स में निजी ब्रांड का अप्रूवल जल मीरा, विसलेरी, नेस्की, रॉयल चैलेंज, वैली, किंग फिसर प्रीमियम, दभ एक्वा, जीवनधारा, मंगलम नीर आदि जैसे ब्रांड के पानी की बिक्री के लिए स्टॉल पर भी उपलब्ध नहीं है। जबकि जंक्शन के स्टॉलों पर इसकी बिक्री की अनुमति है। यात्रियों में उमेश कुमार, सतेंद्र प्रसाद, सविता देवी, सुनीता कुमारी का कहना है कि स्टेशन पर रेल नीर की किल्लत बताकर निर्धारित मूल्य से ज्यादा में दिया जा रहा है। 20 रुपये बोतल पानी खरीदने को विवश होना पड़ा। दूसरे ब्रांड का पानी भी 20 रुपये से कम में नहीं दिया जा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।