Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGanesh Chaturthi Celebrations Conclude with Vibrant Immersion Procession in Gaya

गाजे-बाजे के साथ सर्राफा बाजार से विदा हुए गणपति बप्पा

गया चौक सर्राफा बाजार में श्री गणेश उत्सव का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई। आठ दिन के उत्सव में रोजाना गणेश वंदना हुई। विसर्जन रुक्मिणी तालाब में किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 13 Sep 2024 01:42 PM
share Share

गया चौक  सर्राफा बाजार में बुलियन एसोसिएशन के तत्वावधान में मनाया जा रहा श्री गणेश उत्सव शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हो गई। गाजे-बाजे के साथ सर्राफा बाजार से गणपति बप्पा को विदाई दी गई। गणेश के प्रतिमा का विर्सजन रुक्मिणी तालाब में किया गया। आठ दिन चले उत्सव के दौरान रोजाना सुबह-शाम गणेश वंदना की गई। मूर्ति विसर्जन से पहले शोभायात्रा का निकाली गई। विसर्जन को लेकर सर्राफा बाजार बंद रही। सर्राफा बाजार से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के बाजारों से होते हुए रुक्मिणी तलाब के पास समाप्त हुई। जहां श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा के दौरान गणेश जी के जयघोष से सारा शहर गूंज उठा। गणेश जी के जयघोष के बीच पुष्प वर्षा कर जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। बुलियन एसोसिएशन के सचिव प्रो संजय कुमार वर्मा ने बताया कि विर्सजन का शोभायात्रा चौक सर्राफा से शुरू होकर, बजाजा रोड, शहीद राड, जीबी रोड, केपी रोड, पुरानी गोदाम, टिकारी रोड, पिता महेश्वर व चांदचौरा होते हुए रुक्मणी तालाब पहुंचा। यहां श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन में कोषाध्यक्ष  मोहित अग्रवाल, सुरेश पाटिल, पप्पू बिटल, विजय कुमार वर्मा , संजीव कुमार, राजेश कुमार कुमार सहित बड़ी संख्या भक्त व बुलियन सदस्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें